अपनी BLOG POST को manually Goole में index कैसे करवाएं
हलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि आप अपनी BLOG POST को Goole में आसानी से index कैसे करवा सकते हैं क्या आप भी blogging करते हैं अगर आप भी blogging करते हैं और अपने ब्लॉग के आर्टिकल को manually Goole में index करवाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अन्त तक पढिए।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की आप blogging/wordpress की पोस्ट को Google में कैसे index करवा सकते है हलो दोस्तों मैं Total Excel Blog की तरफ आप सब लोगों का ,"totalcexcel.com पर फिर से बहुत-बहुत
स्वागत करता हूं दोस्तों जब तक हमारी post Goole में index नहीं होती है तब तक किसी भी platform से trafficनहीं आता है अगर आप कि website Goole से verify नहीं होती है तो गुगल का approval नहीं मिलत है यदि आप का traffic Google के platform से आ रहा है तो goole adsense का approval मिलने के chances बढ़ जाते हैं आइए बिना समय गंवाए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की आप blogging/wordpress की पोस्ट को Google में कैसे index करवा सकते है हलो दोस्तों मैं Total Excel Blog की तरफ आप सब लोगों का ,"totalcexcel.com पर फिर से बहुत-बहुत
स्वागत करता हूं दोस्तों जब तक हमारी post Goole में index नहीं होती है तब तक किसी भी platform से trafficनहीं आता है अगर आप कि website Goole से verify नहीं होती है तो गुगल का approval नहीं मिलत है यदि आप का traffic Google के platform से आ रहा है तो goole adsense का approval मिलने के chances बढ़ जाते हैं आइए बिना समय गंवाए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
अपनी Blog post या wordpress post को गुगल में index कैसे करवाएं
सबसे पहले हम blogger or wordpress कि पोस्ट को public कर देते हैं उसके बाद उस पोस्ट को गुगल में index नहीं कर पाते हैं तो उस आर्टिकल पर न तो अधिक traffic आएगा। तथा goole adsense का Approval मिलने की संभावना भी कम रहती है इसके विपरित अगर हम किसी पोस्ट को गुगल में index करवा देते हैं तो उस पोस्ट पर अच्छा खास traffic आता है तथा गुगल से Approval जल्दी से जल्दी मिलता हैं क्योंकि blogger Google का ही product है इसलिए blog post को गुगल में index करवाना जरूरी होता है
अपनी blogger या wordpress की post को आप निम्न प्रकार से Goole में index करवा सकते हैं:-
- सबसे पहले आपको crome brauser को ओपन करके उसके search bar में Google Search Console लिखकर सर्च करना होगा। Google Search Console गुगल का product है इसकी सहायता से हम किसी भी post को goole में index करवा सकते हैं चाहे वो post Blogger पर बनाईं गई हो या Wordpress पर बनाई गई हैं
- Crome brauser में गुगल सर्च कन्सोल लिखाकर सर्च करने पर आपके सामने अनेक options खुल जाएंगे।अब आपको Google Search Console वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऐसा इन्टरफेस खुल जाएगाजैसा कि आप नीचे चित्र में देख रहे है अब आपको Domain के नीचे वाली रेखा परDomain तथा URL prefix के नीचे रेखा पर URL लिखकर verify करवाना है
- Verify करवाने के बाद Google Search Console का Dashboard open हो जाएगा उसके left side में mainu दिखाई देगा जिसमेंURL inspection, Overview दिखाई देंगे।अब आपको URL inspection पर क्लिक करना हैवहा पर उस पोस्ट काURL देना जिस post को आप index करवाना चाहते हैgoole मेंURL देने के बाद Enter वाले बटन को दबा देना है
- अब कुछ इस प्रकार का page open जिस पर Request index लिखा हुआ दिखाई देगा।अब आपको इस पर क्लिक कर देना। उसके बाद वह post goole में index हो जाएगी।
Google Search Console
- इस प्रकार आप goole search Console कि मदद से आप अपनी पॉस्ट चाहे वो wordpress या Blogger की हो Google के platform पर index करवा सकते हैं तथा उस पोस्ट में कितने क्लिक आए हैं check कर सकते हैं
- Finalwords
- इस आर्टिकल से आप जान चुके हैं कि किसी भीpost को Goole में index कैसे करवाया जाता है चाहे वह post wordpress की हो या Blogger पर बनी हो। दोस्तों इस पोस्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप मुझे comments कर सकते हैं अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आएं तो अपने दोस्तों को share जरुर करें।
1 Comments
मराठीचा सन्मान म्हणजे मातृभाषचा अभिमान
ReplyDeletePlease don't any spam link in the comment box.