Gmail account how to securety By 2stepverifications
Or
अपने Gmail account को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं
हलो दोस्तों,
फिर से बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी लोगों का आपकी website -Total Excel की साईट "www.totalcexcel.com पर।और आशा करते हैं कि आप सभी लोग खुश होंगे।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी Gmail Account यानी Gmail ld को को किस प्रकार से सुरक्षित बना सकते हैं
2 Step verifications क्यों जरूरी है:-
आज के युग में gmail account को सुरक्षित करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आजकल समय-समय पर सरकारें कहती रहती हैं सोशल मीडिया apps-Facebook, whatsapp, Twitter , linkedin या किसी भी social media apps पर कोई भी गलत मैट्रीरियल पाया जाता हैं तो उस व्यक्ति कानून कारवाई हो सकती है ये सभी अप जीमेल से संचालित होती हैं
आप आज के युग में online सभी कार्य जैसे -किसी भी तरह के फॉर्म आदि भरने जाते है तो CSC Center वाले सबसे पहले आप से gmail account and password पूछता आप बताएंगे। इस प्रकार आपअच्छी तरह जान चुके होंगे।कि जीमेल को सुरक्षित करना क्यों जरूरी है। अगर आप 2 Step verifications कर लेते हैं तो आपके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आएगा । जब तक आप Yes नहीं करते हैं तो आपकी जीमेल में कोई भी लॉगिन नहीं हो सकता।
आओ शुरू करते हैं कि टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे किया जाता है ।इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप पूरे करने होंगे-
1. आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करके उसके सर्च बार में टू स्टेप वेरिफिकेशन लिख करके सर्च कर देना है अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगा। अब आपको पहले वाले ओप्शन Google- two step verification पर क्लिक कर देना है
2. अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब आपको इस पेज को ऊपर की ओर खिसका लेना है पेज को ऊपर की ओर खींच कर Get started क्लिक कर देना है
3. Get started पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।अब आपको इस पेज को उंगली की सहायता से ऊपर की और खिसका लेना है तथा Get started दोबारा से क्लिक कर देना हैै
4. आप फिर से एक ने पेज पर आ जाएंगे जिस पर welcome के नीचे आपकी Gmail ld दिखाई जाएगी तथा नीचे एक बड़े बॉक्स में आपको अपने password डालने के लिए कहां जाएगआपको यहां पर अपने password डालकर next के बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपका मोबाइल कुछ सर्चिंग करेगा । सर्चिंग करते ही आप नये पेज पर पहुंच जाएंगे।
5. अब आपको Try it के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा । जैसा कि आप नीचे फोटो में देख रहे हैं।
6. अब आपको यश के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा। आपको अपने राष्ट्रीय झंडे के सामने अपने मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।अगर आपने अपनी जीमेल आईडी में अपने फोन नंबर नहीं दे रखे हैं तो आपको अपने राष्ट्रीय झंडे के सामने फोन नंबर डाल देना है।
7. इसी पेज में आपको-how do you want to get code लिखकर नीचे दो ऑप्शन दिए जाएंगे-text message and phone call। आपको टेक्स्ट मैसेज पर क्लिक करके send के बटन पर क्लिक कर देना है
8. सेंड के बटन पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल कुछ सर्चिंग करेगा तथा उसके बाद आपको एक कोड मिलेगा। अब आपको इस कोड को कॉपी करके कोड के स्थान पर पेस्ट कर देना है कोर्ट को पेस्ट करने के बाद आपको next. बटन पर क्लिक कर देना है
9. Next नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते ही आप सामने नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा ।आपको एक नीले रंग में Turn on दिखाई देगा इस प्रकार से आप अपने जीमेल आईडी को टू स्टेप वेरीफिकेशन पूरी कर सकते हैं
Last words:-
दोस्तों मैं सोचता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी । अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों को शेयर करना ।थोड़ा पेज को ऊपर की ओर खींच कर के नीचे दिखाई दे रहे फॉलो बटन को दबाकर के इस पोस्ट का समर्थन करें।
जय हिंद जय भारत
3 Comments
Super duper
ReplyDeleteThis article was written by a real thinking writer. I agree many of the with the solid points made by the writer. I’ll be back. 먹튀검증
ReplyDeleteThanks my dear
DeletePlease don't any spam link in the comment box.