How to download Aadhar card on Android mobile -2021।
या
अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल फोन में डाऊनलोड कैसे करें सबसे आसान तरीका।
हलो दोस्तों,
आप सभी लोगों का फिर से बहुत-बहुत स्वागत है आपके Blog -Total Excel की साईट " www.totalcexcel.com पर। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से अपना या किसी और दूसरे व्यक्ति या अपने दोस्त का आधार कार्ड किस प्रकार से निकल सकते हैं वो भी बिना किसी फीस के मात्र 5 मिनट में अपने मोबाइल फोन मे या अपने दोस्त के मोबाइल फोन में डाऊनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड का परिचय:-
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती हैं जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान तथा पते का प्रमाण होगा। यू.आई.डी.ए.आई.की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य है। आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली हैं
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण( Unique Identification Authority of India) सन 2009 में गठित भारत सरकार का एक प्राधिकरणहै जिसका गठन भारत के प्रत्येक नागरिक को बहुउद्देशीय राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत किया गया। इसका मुुुख्यालयख:-तीसरा तल,टावर-।।, जीवन भारती भवन, कनाट सर्कस,नई दिल्ली,110001 बताया गया।धा
आधार कार्ड आज़ के युग में सबसे अधिक जरूरी हो गया है इसके बिना न तो हम राशन की दुकान से राशन ले सकते ।और न ही किसी दुकान से यूरिया व डीएपी ले सकते हैं।
अगर आप किसी बैंक में अपना बचत बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो भी आप आधार कार्ड के बिना आप बचत बैंक खाता नहीं खुलवा सकते हैं।
यहां तक कि अगर आप 60 साल से ऊपर आयु के हो गए हैं तो हरियाणा रोडवेज के बस के परिचालक को आधार कार्ड दिखाएं बिना आप अपनी टिकट के किराए की छुट नहीं करवा सकते हैं।
अगर आप अपने मोबाइल के लिए सीम कार्ड खरीदना चाहते हैं यहां पर भी आपको बिना आधार कार्ड के सीम कार्ड नहीं मिलेगा ।
अगर आप किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी प्रकार का कोई फोर्म भरना चाहते हैं तो आप बिना आधार कार्ड के फार्म जमा नहीं कर सकते हैं।
हम कह सकते हैं कि आधार कार्ड आज दैनिक क्रिया के साथ जोड़ा जा रहा है इसलिए आधार को अपने मोबाइल में निकालने की ट्रिक सभी को जरूरत पड़ती है आधार कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप पूरे करने होंगे:-
1. सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर क्रोम ब्राउज़र को ढूंढ कर उस पर क्लिक करके उसे ओपन करना है अब आपको इसके सर्च बार में uidai लिख करके सर्च कर देना। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको पहला ओप्शन uidai.gov.in पर क्लिक करना है
2. अब आप फिर से नये पेज पर आ जाएंगे जिसमें Get Aadhaar दिखाई देगा। जिसके नीचे कई ऑप्शन दिए जाएंगे आपको download Aadhar पर क्लिक कर देना है डाउनलोड आधार पर क्लिक करते ही आप नये पेज पर पहुंच जाएंगे।
3. अब आपको Download electronic copy of your Aadhar के नीचे तीन ओप्शन दिखाई देगे। Aadhar Number, enrolment ID(EID), Virtual id(VID) जब आप अपना आधार कार्ड बनवाते तो CSC केन्द्र वाले आपको एक रसीद देते हैं उसमें enrolment id, और virtual id होती है तथा आधार कार्ड आपके पत्ते पर आपके घर पर पहुंच जाता है जिसमें आधार कार्ड के 12अंक होते हैं इन तीनों numbers में किसी एक संख्या का प्रयोग इसके लिए कर सकते हैं अगर आपके पास CSC केन्द्र की रसीद आपके पास नहीं है तो आप इसमें अपने आधार कार्ड की संख्या का प्रयोग कर सकते हैं
4. आप ऊपर वाले किसी भी number का प्रयोग कर सकते हैं हम इसमें आधार कार्ड की संख्या का प्रयोग करेंगे। तो हमें Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको आधार कार्ड की संख्या डालने का स्थान दिखाई देगा उसमें आपको अपने आधार कार्ड के सभी 12अंकों को डाल देना है
5.अब आपको इस पेज पर उंगली रख कर इस पेज को ऊपर की ओर खिसकाकर नीचे दिखाई दे रहे cokacha code को डाल देना है अगर आपको cokacha code समझ में नहीं आता है तो इसके साथ में दिये गये बटन से इसको बदल सकते हैं cokacha code को डालने के बाद आपको send OTP पर क्लिक कर देना है आप नीचे फोटो पर क्लिक करके विडियो भी देख सकते हैं।
8. अब आपको अपने password डालकर open के बटन पर क्लिक कर देना है ओपन के बटन पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल कुछ सर्चिंग करेगा और आपने जीस भी व्यक्ति का आधार कार्ड के नम्बर ऊपर डाले थे उस व्यक्ति का आधार कार्ड आपके मोबाइल में डाऊनलोड हो जाएगा। इस प्रक्रिया से आप किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड अपने मोबाइल में डाऊनलोड कर सकते हैंं। दोस्तों आपको ये आर्टिकल अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। अगर आपको इसमें कहीं भी किन्तु परन्तु लगे तो आप मुझे कॉमेंट करके पूच्छ सकते हैं
0 Comments
Please don't any spam link in the comment box.