Youtube tutorial for beginners(SEO) ।youtube channel seo in hindi
हलो दोस्तों,
फिर से बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी लोगों का आपके अपने ब्लॉग -Total Excel की साईट www.totalcexcel.com पर।
यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जिन लोगों ने अभी-अभी Youtube Channel शुरू किया है या उन सभी लोगों के लिए जो Youtube Channel बनाना चाहते हैं इस पोस्ट को अंत तक क्रमवार पढ़िएगा ताकि कोई जानकारी आप से छूट न जाए। सबसे पहले हम search engine optimization क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
Search engine optimization(SEO) क्या है?
अब हम सबसे पहले SEO के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। SEO का पूरा नाम -Search Engine Optimization.अब हम इसके पहले दो शब्दों -Search Engine के बारे में जानेंगे।
Search engine इंटरनेट की दुनिया में अनेक सर्च इंजन है जैसे -Goole, Yahoo, being master,mns आदि है। Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है 90% लोग गुगल सर्च इंजन का प्रयोग करते हैं Optimization का हिंदी में मतलब है अनुकूलन या उपयोगी बनाना समझिएगा। या यूं कहिए SEO साधारण शब्दों में-अपनी website या Youtube Channel को सर्च इंजन के अनुकूलन में लाना।
आप अपने youtube channel का SEO अच्छी तरह से कर देते हैं तो गुगल के क्राउल आएंगे और आप की youtube video को पढेंगे और सैट करेंगे इस विडियो को किस नंबर पर दिखना चाहिए ये सैट करेंगे। इस तरह गुगल के अनेक क्राउल घुमते रहते हैं इस प्रकार website या youtube channel सर्च इंजन के अनुकूलित हो गई तो दुनिया की कोई भी ताकत उस साईट व यूट्यूब चैनल को growth करने से नहीं रोक सकती हैं। इसके अलावा आपका content भी अच्छा होना चाहिए।
अब आपको मालूम हो गया होगा कि युटुब चैनल या वेबसाइट का SEO क्यों जरूरी है। आओ पहले हम चर्चा कर लेते हैं कि SEO करने के लिए हमें कौन-कौन से स्टेप पूरे करने पड़ते हैं तो SEO को कीतने प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है इसमें से कुछ स्टेप्स निम्न प्रकार से है:-
SEO मुख्य रूप से दो प्रकार से किया जाता था on page seo,Off page seo । लेकिन आजकल तकनीक का जमाना है इसलिए तीसरा SEO भी इतना ही जरूरी है जितने कि अन्य दो । इस प्रकार SEO को निम्नलिखित तीन भागों में बांटा गया है:-
1. On page search engine optimization (पृष्ठ पर खोज इंजन अनुकूलन)
2.Off page search engine optimization (ऑफ पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)
3.Technical search engine optimization( तकनीकी खोज इंजन अनुकूलन)
आओ ऊपर के सभी तीनों प्रकार के SEO के बारे में कुछ थोड़ा विस्तार से चर्चा कर लेते हैं और बारी-बारी से उनके बारे में जान लेते हैं
On Page SEO क्या है:-
ऑन पेज़ एस ई ओ में आपके Youtube Channel का नाम भी शामिल किया गया है अपने चैनल का नाम भी आपके कॉन्टेस्ट के अनुसार ही होना चाहिए। ऐसा न हो कि आप ने अपने Youtube Channel का नाम तो Historical Person रख लिया और आप अपने चैनल में विडियो डाउनलोड की वे सभी शिक्षा से संबंधित है ये SEO की key words की त्रुटी के अन्तर्गत आता है अब आप कहेंगे कि key words क्या है
जब हम Google search बार में कुछ भी लिखते हैं जैसे मैंने लिखा-"Youtube channel कैसे बनाएं" और आपने लिखा-"SEO"। इस प्रकार आप और हम जो भी शब्द टाइप करते हैं वे सभी शब्द key words की श्रेणी में आते हैं key words छोटे व बड़े हो सकतें हैं Youtube Channel के अन्तर्गत हम Youtube Channel का नाम, विडियो का Title, Descreption और विडियो के टैग्स आदि- आदि key words के SEO के अन्तर्गत करते हैं अब आपको key words के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। Youtube Thumbnail, Youtube लॉगो, Youtube चैनल आर्ट, और Youtube Channel टाइटल आदि सभी On Page SEO के अन्तर्गत ही आते हैं इस प्रकार हम कह सकते हैं कि जो भी परिवर्तन हम अपने चैनल के अन्दर चैनल पर रह कर या अपने चैनल के आन्तरिक भाग में कर सकते हैं वे सभी On Page SEO में शामिल होता है
Off Page SEO क्या है:-
सोशल मीडिया सगाई(Social media engagement)
ऑफ पेज एस ई ओ अपने आप में बहुत ही विस्तृत है जिसको करने में बहुत ही समय लगता है सबसे पहला और बहुत बढ़िया Off Page SEO प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया हैं इसके अन्तर्गत Facebook, Facebook page , watsapp, Facebook groups , linkedin, Pinterest Instagram, Telegram, Pinterest, Koo, Spotify,आदि और भी अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपने youtube channel के और youtube video के लिंक शेयर कर सकते हैं।
प्रश्नों-उत्तर(link garnet)
दूसरा ऑफ पेज एस ई ओ आप प्रश्न-उत्तर के माध्यम से कर सकते हैं आप गुगल की साइट Quora पर जाकर Questions-answer करके उस पर अपना लिंक लगा सकते हैं आप निचे दी गई साइटों में जाकर अपने youtube channel विडियो के लिए लिंक तैयार कर सकते हैं-
http://aga-thi.blogspot.com/2018/06/tips-service-seo-masspings-117-youtube.html,
https://sas.web.id/seo/youtubebacklink/,
https://www.real-backlinks.com/en/,
http://bulklink.org/,https://free.syndicationapp.com/ ,http://www.kit-jobs.ru/seo/en-backlinks-youtube.php,
https://nimtools.com/youtube-backlinks-generator
सोशल मीडिया बुकमार्किंग(social media Bookmarking)
इसके लिए आप गुगल में जाकर सोशल मीडिया बुकमार्किंग लिस्ट सर्च करते हैं तो इसे संबंधित अनेक साईट खुल कर आ जाएंगी। वहां पर आप जिस साईट पर बुकमार्किंग करना चाहते हैं उस साईट में लॉगइन करना होगा। वहां जाकर आप अपने विडियो को बुकमार्किंग कर सकते हैं यह बहुत ही आसान होता है आप अपने विडियो के URLs, टैग्स एवं description डालना होगा। उसके बाद आपको लिंक बनाने के लिए Submit के बटन पर क्लिक करना होगा। थोड़ी ही देर में आप देखेंगे कि आप अपने जितने लिंक बनाएं थे वे सभी तैयार हो गए हैं लेकिन किसी-किसी साइट में तैयार नहीं होते हैं इसके लिए आप घबराए नहीं।ये बुकमार्किंग अपनी साईट से अधिक फेमस साईट पर ही करें। कुछ बुकमार्किंग साईट्स लिस्ट इस प्रकार हैं-Google Bookmarks | DA 100. ...,LinkedIn Corporation | DA 97. ...,Vk.com , DA 96. ...Facebook | DA 95. ...,Myspace | DA 95. ...,Pinterest | DA 94. ...,Instagram | DA 93. ...,Twitter | D
गेस्ट पोस्ट सबमिशन (Guest Post Submission):-
Youtube चैनल की गेस्ट पोस्ट करने के लिए आप फेसबुक में जाकर ग्रुप सर्च करे तथा आपको यहां पर अनेकों बड़े-बडे. ग्रुप आपको मिल जाएंगे। इनमें से आप कुछ ग्रुपों को join करें और उन ग्रुपों में आप अपने यूट्यूब विडियो व अपने चैनल के url को शेयर करें। कुछ ही समय बाद उस ग्रुप का एडमिन आपकी उस पोस्ट को अपरुअल दे देगा। इससे आपके उस विडियो के व्यूज और subscribe बढ़ेंगे। इस प्रकार से आप गेस्ट पोस्ट सबमिशन के जरिए आप अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं।
Technical search engine optimization( तकनीकी खोज इंजन अनुकूलन)
Youtube Channel तकनीकी Seo के अनुसार आप पुरे चैनल के लिए के लिए जो परिवर्तन करते हैं वे सभी परिवर्तन तकनीक एस ई ओ के अन्तर्गत आते हैं जैसे चैनल के लिए आप टू स्टेट्स वरिफिकेशन करते हैं ये पूरे चैनल को सुरक्षा प्रदान करता हैं Youtube Channel का वरिफिकेशन करना भी तकनीकी एस इ ओ है। Youtube Channel के लिए डिस्क्रिप्शन लिखना भी तकनीकी एस ई ओ के अन्तर्गत आता है। मैं समझ हूं कि SEO के बारे में पूरी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी।
नोट:-सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा आकर्षक SEO आपका (Contents )सामग्री है इसलिएआपको contents की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
आओ शुरू करते हैं कि Youtube Channel का फूल SEO किस प्रकार से किया जाता है:-
सबसे पहले आपको अपने चैनल का नाम को देखना है कि आपके चैनल का नाम अद्वितीय (Unic) है या नहीं। इसका मतलब ये होता हैं की जो चैनल का नाम आप रखेंगे उस नाम से पहले कोई चैनल Youtube पर चल तो नहीं रहा है अगर उस नाम से कोई चैनल पहले से चल रहा है तो उस नाम से चैनल आपको कभी भी नहीं बनाना है
अब आपको अपने चैनल का नाम रखने से पहले अपने Youtube को ओपन करना है तथा उसके सर्च बार में उस नाम को लिखना है जिस नाम से आप अपना चैनल बनाना चाहते हैं जैसे मुझे-'Technical Education point' के नाम से नया युट्यूब चैनल बनाना है तो मैं Youtube के सर्च बार 'Technical Education Point' लिखकर सर्च करूंगा। अगर इस नाम से पहले से कोई चैनल होगा । तो नाम बदलकर फिर सर्च करूंगा ।जब तक एक अद्वितीय (Unic) नाम न मिले।
अपने चैनल का अद्वितीय नाम सर्च करने के बाद आपको youtube के सर्च बार में अपने चैनल के नाम के आगे तीन बिंदुओं पर क्लिक करेंगे तो एक नया पॉप्प में filters पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पॉप्प खुलेगा इसमें आपको टाइप के सामने वाले बटन पर क्लिक करना है आप फिर से नये पॉप्प में आ जाएंगे। इसमें आपको channel पर क्लिक करना है उसके बाद आपको निचे दिखाई दे रहे Apply के बटन पर क्लीक करना है अब आपको यहां पर अनेकों चैनल दिखाएं जाएंगे। इस लिस्ट में आपको उस चैनल का नाम ढुंढना जोकि आप अपने लिए नया युट्यूब चैनल बना रहे हैं। अगर आपको यहां पर इस नाम से कोई भी चैनल नहीं मिलता है तो आप इस नाम से अपना चैनल बनाएं। ध्यान रहे कि आप अपने चैनल का नाम अपने विषय के अनुरूप ही रखें।इस प्रकार से आपने अपने चैनल के नाम का SEO पूरा कर लेना है अब आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर Az स्क्रीन रिकॉर्ड को डाऊनलोड करके अपने मोबाइल से अपनी स एक विडियो बना लेवें। उसके बाद आपको अपने youtube के आईकन पर क्लिक करके youtube को ओपन कर लेना है अब आपको youtube में नीचे की तरफ एक जमा(+) का चिन्ह दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक नया पॉप्प खुलेगा इसमें आपको Upload a video पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुंच जाएंगेे ।वहां से आपको उस विडियो को चुनाव कर लेना है जिस विडियो को अपने बनाया था आपको उस विडियो पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने दिखाई दे रहे Upload के बटन पर क्लिक करके अपनी विडियो को डाउनलोड कर लेना है।
विडियो के डाऊनलोड होने के बाद आपको अपने youtube studio को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसे ओपन कर लेना है अब आपको यहां पर उस विडियो पर क्लिक करना। जिससे आपने अभी अभी डाऊनलोड की थी। इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक क़लम का निशान दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है इस पर क्लिक करके के बाद आप एक नये पेज़ पर आ जाएंगे। जिसमें आपको Edit Video के नीचे नीले रंग में BASIC INFO दिखाई देगा। उसके नीचे आपको Title,Add Descreption, Schedule, Select Audience,Add video in Playlist,Add Tags ये सभी क्रमवार आपको देखने को मिलेंगे। अब आपको youtube Studio को डायरेक्ट बटन पर क्लिक करके क्लोज कर देना है हम आपको इन सभी का SEO क्रमवार बताऐंगे। इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Title:-
विडियो के टाईटल में आपको केवल 100 शब्द लिखने को मिलते हैं लेकिन नये Youtubers के लिए टाईटल को सटीक व सार्थक बनाने की कठिनाईयॉ होती हैं । इसके लिए आप घबराए मत आप अपने youtube को खोल कर उसके सर्च बार में वही लिखें जिस विषय में आपने अपनी विडियो बनाया है जैसे आपने अपने विडियो का विषय ' चैनल का SEO कैसे करें?' को चुनाव किया है। तो आपको अपने यूट्यूब के सर्च बार में 'SEO' लिखना है। seo लिखते ही आपके सामने अनेक परिणाम आ जाएंगे। आपको जो परिणाम अच्छा लगता है उसके सामने वाले तीर के निशान पर क्लिक करना है वह परिणाम आपके यूट्यूब के सर्च बार में आ जाएगा। यहां पर आप इसको उंगली से दबाएंगे तो आपके सामने कॉपी करने का बटन आ जाएगा । आपको इस कॉपी के बटन पर क्लिक करके इस परिणाम को कॉपी कर लेना है तथा अब आपको यूट्यूब के नीचे की तरफ बिच में दिखाई दे रहे डायरेक्ट क्लोज बटन पर क्लिक यूट्यूब को बन्द कर देवें।
अब आपको youtube Studio के आईकन पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेना है आप देखेंगे कि अपने जो पेज़ आपने पहले खोल कर रखा था आप उसी पेज पर आ जाएंगे। आपको Title वाले बॉक्स में उंगली से दबाकर रखना है जब आप दबाये रखेंगे तो आपको एक लाइन में Paste का बटन दिखाई देगा आपको Paste के बटन पर क्लिक करके यहां पेस्ट कर देना है ये पेस्ट होते ही आपको इसके आगे पूर्ण विराम (।) चिन्ह लगा देना है आपको बॉक्स में दाईं तरफ ऊपर कोने में शब्दों की संख्या दिखाईं देंगी कि आपने इसमें कितने शब्द उपयोग कर लिए हैं।अब आपको डायरेक्ट बटन पर क्लिक करके yt studio को बंद कर देना।
अब आपको दूबारा से यूट्यूब के आईकन पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेना है आप देखेंगे कि आपने जो पेज़ आपने पहले खोल कर रखा था वहीं पेज़ आ गया है यहां से आपको SEO से संबंधित दूसरे परिणाम के सामने वाले तीर के निशान पर क्लिक करके पहले की तरह से इस परिणाम को कॉपी कर लेना है तथा यूट्यूब को डायरेक्ट बंद करके yt studio पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेना है अब आपको इस परिणाम को टाईटल वाले बॉक्स में पहले वाले परिणाम के आगे पेस्ट करके पूर्ण विराम लगा देना है हम इसको तब तक दोहराएं जब तक title में 100 शब्द पूरे नहीं होते हैं इस प्रकार आपको मालूम हो गयासुद्दीन हो कि हम टाईटल के key words की एस ई ओ किस तरह कर सकते हैं।
Title के बाद Description:-
Description में आपको लिखने के लिए 5000 शब्द मिलते हैं इसमें आपको ये जरूर नहीं है कि आपको इसमें पूरे 5000 शब्द लिखने की शर्त है आप यहां पर अपनी इच्छा से कम या ज्यादा कितने भी शब्द प्रयोग कर सकते हैं सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखे तो अच्छा है उसके बाद हलो दोस्तों के सम्बोधन का प्रयोग करके आप अपनी विडियो के बारे में बता सकते हैं कि इस विडियो को हमने कैसे बनाया और इस विडियो में किस विषय के बारे में बताया गया है। उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल का लिंक लगाना चाहिए। अगर आप पास दूसरी यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो उसका लिंक दे सकते हैं अगर आप अपने कोई website बना रखा है तो उसका लिंक देने से आपके विजिटर्स को बढ़ा सकते हैं उसके बाद आप अपने Amazon or Flipkart आदि के लिंक लगा सकते हैं उसके बाद आप अपने सोशल मीडिया के सभी लिंक यहां पर दे सकते हैं उसके बाद आप 15 तक हज टैग्स लगा सकते हैं इस प्रकार आप अपने Description को लिख सकते हैं ।
Schedule:-
यहां पर आपको तीन विकल्प मिलते हैं Public, Unlimited और Private । आप जब भी अपनी विडियो को डाउनलोड करें। आप हमेशा Unlimited में डाऊनलोड करें। इससे फायदा ये होगा कि आपकी विडियो को कोई नहीं देख पाएगा।जब आप अपनी विडियो में टाईटल, डिस्क्रिप्शन , टैग व पूरा एस ई ओ करने के बाद आप अपनी विडियो को , Public कर सकते हैं क्योंकि अगर आप टाईटल में बार बार परिवर्तन करते हैं तो आपकी विडियो की रेंकिंग कम हो जाती है इसी प्रकार आप अन्य कोई बदलाव करते रहते हैं तो यूट्यूब आपको पूर्ण ज्ञान वाला नहीं समझती हैै ।
Select Audience:-
इसमें आपको ये बताना होगा कि आपकी ये विडियो बच्चों के लिए है या नहीं। अगर आपकी विडियो बच्चों के लिए है तो आप उस विकल्प को चुनें। नहीं है तो दूसरे विकल्प को चुनें।
Add To playlists:-
यहां से आप नई प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं या आपके द्वारा बनाई गई पहले वाली प्लेलिस्ट में आप अपनी विडियो को डाल सकते हैं या फिर आप अपनी विडियो को प्लेलिस्ट में डालने से छोड़ भी सकते हैं ये आपकी इच्छा पर निर्भर है हम तो हमेशा अपनी विडियो को प्लेलिस्ट में डालते हूं इसके लिए आप मेरे चैनल Bhole Tech World में जाकर देख सकते हैं।
Add Tags:-
यहां पर आपको आपको ये बताना होगा कि आपकी विडियो किस विषय से सम्बन्धित है। टैग वाले बॉक्स में आपको सबसे पहले कोमा(') लगाकर अपने चैनल का नाम जरुर लिखे ।
Thumbnail:-
अपनी विडियो में थमनेयल लगाने के आपको अपने यूट्यूब स्टूडियों को ओपन करना है उसके बाद आपको उस विडियो पर क्लिक कर देना है जिस विडियो पर आप थमनेयल लगाना चाहते हैं अब आपको एक तिर के निशान के बगल में एक पैसिलनुमा आईकन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है अब आपको नये पेज़ में बाई तरफ़ एक और पैंसीलनुमा आईकन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको Custom Thumbnail का बटन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है अब आप अपने मोबाइल की गैलरी में आ जाएंगे। यहां से आप अपने जो थमनेयल बना कर रखा हुआ है उस पर क्लिक करके उसे चुनाव कर लेना है तथा ऊपर दाएं कोने में दिखाई दे रहे Select के बटन पर क्लिक कर देना है इस प्रकार आप अपने यूट्यूब वीडियो पर थमनेयल लगा सकते हैं
थमनेयल भी विडियो के एस ई ओ का हिस्सा होता हैं thumbnail जितनी आकर्षक,सरलभाषी और सुन्दर होगी।आपकी विडियो भी उतनी ही ज्यादा रेंकिंग करेगी। लेकिन थमनेयल विषय अनुरूप भी होना बहुत जरूरी है इसलिए थमनेयल विषय से सम्बन्धित हो। थमनेयल आपके विडियो के बारे में बहुत कुछ बता देती है कि इस विडियो में क्या बताया गया है।
Chrome browser से यूट्यूब की कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग:-
उसके बाद आपको अपने Youtube Channel को क्रोम ब्राउजर खोलकर उसमें कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग कर लेना। इसके लिए आपको अपने Chrome browser में Youtube.com लिख कर अपने चैनल वाली जीमेल व पासवर्ड डाल कर sigh in पर क्लिक करके साइन इन कर लेवे।
उसके बाद आपको क्रोम ब्राउजर के सर्च बार में दाईं तरफ ऊपर कोने में तीन बिंदुओं पर क्लिक कर देना है इस पर क्लिक करते ही एक नया पॉप्प खुलेगा इसमें आपको Desktop पर क्लिक करके उसके सामने सही का निशान लगा लेना है Desktop साईट में होने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन कम्प्यूटर की तरह चलने लगती है।
अब आपको क्रोम ब्राउजर के दाईं ओर ऊपरी कोने में आपके Youtube Channel के लॉगो पर क्लिक करना है लॉगो पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पॉप्प खुलेगा जिसमें आपको पहले ही विकल्प Your channel पर क्लिक करना होगा।अब आपके सामने नया पेज खुलेगा यहां पर आपको customise Channel पर क्लिक कर देना है आपका मोबाइल कुछ लोडिंग लेगा तथा आप फिर से एक नये पेज़ पर आ जाएंगे।अब आपको इस पेज के बाईं ओर निचे की तरफ सेटिंग के बटन पर क्लीक करना है
अब आपके सामने एक नया पॉप्प खुलेगा इसमें आपको channel पर क्लिक कर देना है अब आपको Basic info वाले ऑप्शन में आपके देश के नाम के निचे वाले बॉक्स में keywords लिखा हुआ मिलेगा। आप इस बॉक्स में क्लिक करके अपने चैनल के keywords डालने होंगे। सबसे पहले आप अपने youtube चैनल का नाम लिखे जैसे मैंने अपने युट्यूब चैनल का नाम-Bhole Tech World लिखकर प्राणायाम, योगा, फेसबुक टिप्स, ब्लॉग ट्रिक और टिप्स आदि- आदि अनेक keywords डाल दिये। इस तरह आपको भी अपने चैनल से संबंधित keywords डाल देना है आप जितने विषयों में आप अपने चैनल में विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं यहां पर keywords के माध्यम से यहां पर दिखा सकते हैं अब आपको इस पेज के नीचे दाईं ओर Save के बटन पर क्लिक करके इससे सुरक्षित कर देना है।
अब आपको Upload Default पर क्लिक करना होगा। आप फिर से नये पेज़ पर आ जाएंगे। यहां पर आपको Description वाले बॉक्स में # लगा कर उसके साथ अपने चैनल का नाम बिना स्पेस दिये लिख देना है। जैसे-#BholeTechWorld । उसके बाद आपको निचे टैग वाले बॉक्स में अपने चैनल का पूरा नाम और अपने नाम को भी लिख सकते हैं इस सेटिंग के करने से आपको ये फायदा होगा कि आप जब भी अगली विडियो अपलोड करेंगे। आपको ये बार बार नहीं लिखना होगा।अब आपको सेटिंग करने के बाद फिर से सेव के बटन पर क्लिक कर देना है।
अंत में हम कह सकते हैं कि Search engine optimization(SEO) का मतलब है हम अपने यूट्यूब चैनल को Google, Yahoo,Duck-Duck-Go आदि में अपने यूट्यूब चैनल की visibility या Ranking को बढ़ाने को ही SEO कह सकते हैं इसके लिए ये सब हम करते हैं।
सारांश:-
उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से समझ आ गया होगा कि Search engine optimization क्या है? SEO कितने प्रकार का होता है और यूट्यूब चैनल का एस ई ओ कैसे किया जाता है? तथा SEO क्यों जरुरी है अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस पोस्ट को अपने मित्रों को शेयर करें। और नीचे दिए गए follow बटन पर क्लिक करके हमारा उत्साह बढ़ाएं।
जयहिंद,जयभारत।
जय जवान, जय किसान।।
3 Comments
Super duper🙏 bhai
ReplyDeleteCool stuff you have got and you keep update all of us. https://www.buyyoutubeviewsindia.in/youtube-marketing/
ReplyDeleteNice
ReplyDeletePlease don't any spam link in the comment box.