Sidebar ad

How to Fixed/Remove ?m=1 Problem From URL in Blogger Hindi 2022

 How to Fixed/Remove "?m=1" Problem From URL in Blogger Hindi 2022

हलो दोस्तों,

            फिर से बहुत-बहुत स्वागत है आपका अपनी ब्लॉग साइट "www.totalcexcel.com" पर।

.

अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं तो आपको सबसे पहले अपने धैर्य को बनाए रखना चाहिए । क्योंकि ब्लॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें त्रुटियां (errors) आते और चले जाते हैं कई errors तो जल्दी चले जाते हैं लेकिन कुछ  त्रुटियां महीनों तक आपके ब्लॉग में बने रहते हैं। इसके लिए आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है यहां पर ऐसा कहीं भी नहीं है की errors  का समाधान ना हो ।सभी  त्रूटियों का समाधान संभव है इसलिए आप अपने कार्य में लगन से लगे रहेगें तो एक दिन आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में माहिर हो जाएंगे। और खूब पैसा कमाएंगे। 

आपने इस पोस्ट के टाइटल को पढ़ कर जान लिया होगा । कि इस पोस्ट में हम आपको क्या बताने वाले हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की अगर आपके ब्लॉग के URL के बाद में "?m=1" या आपके ब्लॉग  पोस्ट के URL के आगे "? m=1"  का error आया हुआ है तो आप इसको किस प्रकार से दूर करेंगे।इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप टू स्टेप बताएंगे। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। कहीं से भी स्किप  ना करें। ताकि आपको यह बड़ी आसानी से समझ में आ जाए। अगर आपके ब्लॉक में यही रहता है तो आपके ब्लॉक में कहीं न कहीं विजिटर को रोकता है और जब आप इस ब्लॉग को वर्डप्रेस पर रखना चाहेंगे ।तब भी आपको परेशानी होगी। इसलिए इस error दूर करना बहुत जरूरी है।



आओ शुरू करते हैं इस आर्टिकल को बिना कुछ देर लगाएं।

Chrome browser में अपने ब्लॉग को खोले:-

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर के सर्च बार में blogger.com लिख करके सर्च करना है तथा आपको अपने ब्लॉक के डैशबोर्ड को क्रोम ब्राउज़र में ओपन कर लेना है उसके बाद आपको डैशबोर्ड में दिखाई दे रहे हैं बाएं तरफ ऊपर की ओर 3 लाइन पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा विंडो ओपन होगा। जिसमें ऊपर से नीचे की तरफ कुछ इस तरह के विकल्प दिखाई देंगे जैसा कि आप नीचे चित्र में देख रहे हैं New post, posts, stats, comments, Earning, pages, layout, theme... view Blog etc. अब आपको theme के बटन पर क्लिक कर देना है 

इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा। जिसमें आपको customize बटन के ठीक नीचे एक छोटा सा बटन 2 पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक नया पॉपअप विंडो ओपन होगा। जिसमें आपको एक Backup चित्र में 3 का बटन दिखाई देगा ।आपको उस बैकअप के बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉक का बैकअप डाउनलोड कर लेना है ताकि अगर कोई त्रुटि हो जाए तो उस बैकअप के द्वारा हम अपने ब्लॉक को दोबारा से अपलोड कर सकें।उसके बाद आपको बैकअप के बटन के कुछ नीचे की ओर Edit HTML के बटन4 पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आप अपने ब्लॉक के एचटीएमएल कोडिंग में पहुंच जाएंगे । उसके बाद आपको अपने एचटीएमएल को उंगली की सहायता से ऊपर की ओर खींच कर तब तक खिसकाते रहना । जब तक आपके ब्लॉग काhtml code समापन में न आ जाए । html के अंतिम पंक्तियां में आपको <body> को  ढूंढना है और <body>के ठीक ऊपर एक code paste  कर देना है जो कि नीचे इस बॉक्स में दिया गया है 
 
ऊपर वाले बॉक्स में दिए गए पूरे code को  copy करके आपको अपने ब्लॉग के theme के बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग के Edit html के बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉक के html code में आ जाना है आपको यहां पर आपके ब्लॉग का सारा html code दिखाई देगा। आपको अपने ब्लॉग के html code को अपनी उंगली की सहायता से ऊपर की ओर खिसकाते रहना है जब तक आपको </body> न मिले।अब आपको </body> के ठीक ऊपर
अपने क्रसर को रख कर जैसा कि नीचे दिए गए एचटीएमएल में दिखाई दे रहा है । आपको यहां पर उस code को  
Paste कर देना है जिसको आपने ऊपर वाले बॉक्स में से 
कॉपी किया था अब आपको पूरे एचटीएमएल कोड को सेव कर देना है सेव करते ही आपके ब्लॉग के URL से "?m=1"
का इरर हट जाएगा।
ब्लॉग के URL के बाद में आने वाले,"?m=1" मार्क हट जाएगा। अगर आप इस error को नहीं हटाते हैं तो यह आपके ब्लॉग के विजिटर पर प्रभाव डालता है तथा जब भी आप अपने ब्लॉग साइट को Wordpress साइट में बदलना चाहेंगे तो समस्या आ सकती है इसलिए आपको अपने ब्लॉग से इससे हटाना बहुत जरूरी है।

इस आर्टिकल के बारे में:-

  1. सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड को अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में ओपन करना है।
  2. उसके बाद आपको अपने ब्लॉक के डेेेैस बोर्ड के बाएं तरफ ऊपर कोने में दिखाई दे रही 3 रेखाओं पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा। उसमें आपको थीम के बटन पर क्लिक कर देना है।
  4. उसके बाद आप एक नए पॉपअप विंडो में आ जाएंगे। वहां पर आपको कस्टमाइज बटन के नीचे छोटे बटन पर क्लिक करना है।
  5. अब आपके सामने एक अन्य पॉप विंडो दिखाई देगा। उसमें आपको सबसे पहले बटन Backup पर क्लिक करके अपने ब्लॉक का बैकअप डाउनलोड कर लेना है।
  6. उसके बाद आपको इसी पॉपअप विंडो में Edit html के बटन पर क्लिक करना है तथा अपने ब्लॉग के एचटीएमएल के पूरे कोड को ओपन कर लेना है।
  7. इसके बाद आपको अपनी उंगली की सहायता से अपने पूरे एचटीएमएल कोड को ऊपर की ओर खिसका करके अपने एचटीएमएल कोड के अंतिम सिर पर आ जाना है।
  8. आपके अपने ब्लॉक के एचटीएमएल के अंतिम पंक्तियों में आपको क्लोज बॉडी टैग(</body>) के ठीक ऊपर क्रसर को रख कर ऊपर बॉक्स में दिए पूरे code को कॉपी करके यहां paste कर देना है।) के ऊपर वाली पंक्ति में अपने कर्सर रखना है तथा इस आर्टिकल में दिए गए code को कॉपी करके यहां पर पेस्ट कर देना है।
  9. अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे थ्री डॉट पर या सेव के बटन पर क्लिक करके अपने एचटीएमएल कोड को सेव कर देना है सेव करते ही आपका,"?M=1" का error हट जाएगा।
  10. अब आपको अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में व्यू ब्लॉग पर क्लिक करके अपने ब्लॉग साइट को ओपन करना है तथा आपको इस पेज को रिफ्रेश करके देखना है की आपका error हट चुका है।
  11. इस प्रकार आपने अपने ब्लॉक के इस error को हटा सकते हैं।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं सोचता हूं की मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूर्ण रूप से समझाने की कोशिश की है की आप अपने ब्लॉक के URL के बाद में आए हुए "? m=1" को किस प्रकार से हटा सकते हैं फिर भी अगर आपको इसमें कुछ किंतु परंतु रहता है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट करें ।मैं आपके कॉमेंट को जवाब अवश्य दूंगा ।
                                                                    जय हिंद।

Post a Comment

0 Comments

Featured post

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर हेलो दोस्तों,          नमस्कार दोस्तों आपकी अपनी ब्लॉगर वेबसाइ...