Sidebar ad

GoDaddy से अपनी Website blogger या Wordpress से अपना Domain Name कैसे खरीदें

GoDaddy से अपनी Website blogger या Wordpress के लिए अपना Domain Name कैसे खरीदें

दोस्तों फिर से स्वागत आप सब लोगों का Total excel  ब्लॉग की साईट totalcexcel.com पर। दोस्तों अगर आपने ब्लॉग बना रखा है तो आपको Blog create  करने के बाद अपना Domain  name उसी समय खरीद लेना चाहिए। अगर आप Domain Name नहीं खरीदतें तो उस स्थिति में अगर आपका Domain name  कोई दूसरा व्यक्ति खरीद लें। तो आपको अपने Blog का नाम बदलना पड़ेगा। इसलिए जब भी आप blog बनाएं अपना Domain name उसी समय खरीद लेवें। ऐसा तभी होता है जब कोई दूसरा व्यक्ति आपके नाम वाला Domain Name खरीद लेता है।आर्टिकल की पूरी जानकारी के लिए इससे अंत तक पढिए।

GoDaddy से Domain name कैसे खरीदें 


दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप GoDaddy से अपनी Website के लिए Domain Name कैसे खरीदें।चाहे आपकी website blogger पर हो या wordpress पर हो। दोस्तों ऐसा नहीं है कि Domain Name केेवल GoDaddy  से ही खरीदें दुनियां की अनेक Company  डोमेेन नेेम बेेच  रहीं हैं जैसे -BigRock,Hosgator, Google,Bluehost,hover,namesilo,Mahira आदि ।

इसके लिए आपको अपने Crome brauser को open कर लेना है या आप अपने किसी भी brauser को ले सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा Crome brauserही रहता है ब्राउज़र खोलने के बाद आपको इसके search bar में GoDaddy. Com लिखकर सर्च करना होगा।अब आपके सामने  GoDaddy की  site खुल कर आ जाएगी । आपके सामने एक नया search bar खुल जाएगा। अब आपको अपने मोबाइल के ऊपर दाये कोन पर दिखाई दे रहे  three dot पर क्लिक करके उसे Desktop site में कर लेना हैं जैसा कि आप नीचे फोटो में देख रहे हैं आपको इस सर्च बार में अपने Blog का नाम लिखकर सर्च करना होगा। जैसे मैंने अपने ब्लॉग का नाम Total excel लिखा है



मेरे सामने Get started पर क्लिक कर देना है 

GoDaddy में sign inकैसे करें

अगर आप new costemer तो आपको इसमें sign in के option पर क्लिक करने के बाद आपको create my account पर क्लिक करना होगा।अब आपके सामने एक नया pop window खुल जाएगा। इसमें आपको पहला option Facebook का मिलेगा। तथा दुसरा option goole का मिलेगा। जैसे आप निचे फोटो में देख रहे हैं

आप उस पर क्लिक करके sign-in कर सकते हो। या दूसरे option में आप अपनी Gmail id,username, password और support pin में आप कोई भी चार अंक डालकर भी आप signup कर सकते हैं अब ये थोड़ा सा लोडिंग लेगा। उसके बाद आपको create account पर क्लिक कर देना है अब आप इसके अन्दर signup हो चके ।
अब आपको एक search bar मिल जाता है अब आपको इस सर्च बार में अपने Blog (website) का नाम लिखकर सर्च पर क्लिक करना होगा। मेरी website का नाम Total Excel मुझे सर्च बार में इस नाम को डाल कर सर्च करना होगा। इस तरह से आपको अपनी website का नाम डालकर सर्च करना है आप निचे फोटो में देख सकते हैं कि जैसे ही मैंने अपनी website का नाम लिखकर सर्च किया । मेरे सामने अनेक Domain name आ चुके हैं जैसे .com,co.in,.xyz,.in,org,net,. online,.biz आदि ।
आप जिस Domain name को खरीदना चाहते हैं उसके सामने वाले बॉक्स Add to card या domain name के एक + (प्लस) के निशान पर क्लिक करके उसे select कर लेना होगा।अब आपके सामने Full Domain privacy & protection दिखाई देगा। अगर आप इसको yes करते हैं तो आपका domain name का कोई भी कुछ नहीं बिगड़ा पाएगा। अगर आप No thanks करते हैं तो आपके Domain name को और कोई भी खरीद सकता है अगला ओप्शन आपको create an email address that matches your domain आप इसको No thanks कर सकते हैं। अगला ओप्शन आपको Web hosting का का दिखाई देगा । अगर आप की website blogger पर बनी हैं तो  No thanks कर देना है क्योंकि bloggerपर  Web hosting की जरूरत नहीं है अगर आपकी website wordpress पर बनी हैं तो आपको इस ओप्शन को Yes करके आपकोweb hosting खरीद लेना है अब आपको continue to cart का बटन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है
अब आपके सामने एक नया pop window खुल जाएगा। जैसा कि आप नीचे फोटो में देख रहे हैं अब आपको Domain name के सामने आपके domain की  एक साल किमत दिखाई देगी। अगर आप एक वर्ष सेअधिक के लिए Domain Name खरीदना चाहते हैं तो आपको Domain Name के ओप्शन से वर्ष की संख्या select कर सकते हैं कि आप इसको कितने वर्ष के लिए खरीद रहे हैं

Domain name की Billing information


अब आपको इस पेज को उंगली की सहायता से ऊपर की ओर खींच ले थोड़ा नीचे जाने के बाद आपको खाली खाने दिखाई देंगे । जिसके ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा होगा-Billing Information  उसमें आपको अपना पता अच्छी तरह से भर करके Save के बटन को दबा कर इसे सेव कर लेना हैं
उसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा। उसमें आपको अपनी payment की जानकारी देनी होगी। आप payment किसके माध्यम से देना चाहते हैं जैसे-Credit card,Dabit card, wallet, online banking आप जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उसे select कर लेना हैं अब आपके सामने total payment दिखाई जाएगी।अब आपको complete payment पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने आप के द्वारा दी गई सभी जानकारियां दिखाई देगी। आपको इसे चैक करके make payment पर क्लिक कर देना है अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने Dabit card या जिस भी माध्यम आप pament करना चाहते हैं मुझे Dabit card के पूरे नंबर, समाप्ति तिथि व  cc no.डालकर request otp पर क्लिक करुंगा।अब आपके फोन पर एक OTP आ जाएगी। आपको OTP को conform करना होगा।
Conform करते ही आप के खाते से रूप से कट जाएंगे। और Godaddy की तरफ से आपके Gmail पर एक email आ जाएगी।कि आपने अपना Domain name खरीद लिया है 

नोट:-Gmal id पर जाकर अपनेDomain name को verify जरूर करें

अब आपको Gmail id पर जाकर अपने Domain name  को verify कर लेना हैं दोस्तों इस आर्टिकल में इतना ही अगले आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Domain name को अपने blog में कैसे स्थापित करें। 

Last Words:-

                          दोस्तों मैं समझता हूं कि आपको ये आर्टिकल अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आएं तो आप इससे अपने दोस्तों को Share करें । और जातें समय Follow  बटन को जरुर बताएं।
                जयहिंद। 

Post a Comment

12 Comments

  1. I found your this post while searching for information about blog-related research ... It's a good post .. keep posting and updating information. https://hostinglelo.in/

    ReplyDelete
  2. You have performed a great job on this article. It’s very precise and highly qualitative. You have even managed to make it readable and easy to read. You have some real writing talent. Thank you so much. store name ideas

    ReplyDelete
  3. Website hosting is a popular venture in the present day for having a beneficial earning without much energy. You only got to have a computer and then a stable and quick net connection. That is pretty much all what you need to get an excellent revenue by hosting a webpage. Today lots of people are trying to turn to web hosting. What you have to have other than them is to create a great imagination, so you can generate a good quality and fascinating site. When more people will visit your site, you can receive a lot more advertisement thus incomes would be even more than you can imagine. Thus make your creativity upright to generate a finest website. https://onohosting.com/

    ReplyDelete
  4. Domaining is alive and incredible fun. Since the prevailing media knows there are wealth being made, this will just take care of the fire. Assuming you need to engage in Domaining, start slow and little, do your examination prior to purchasing or more all, have some good times. https://onohosting.com/

    ReplyDelete
  5. I recently came across your blog and have been reading along. I thought I would leave my first comment. I don’t know what to say except that I have enjoyed reading. https://hostinglelo.in/

    ReplyDelete
  6. Excellent post. I was always checking this blog, and I’m impressed! Extremely useful info specially the last part, I care for such information a lot. I was exploring this particular info for a long time. Thanks to this blog my exploration has ended. https://hostinglelo.in/

    ReplyDelete
  7. The entire purpose and total features of your website are the formative factors between choosing Linux hosting and Windows hosting. Here are some advantages of Linux server hosting and windows server hosting are discussed for your help to choose your perfect hosting type. https://onohosting.com/

    ReplyDelete

Please don't any spam link in the comment box.

Featured post

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर हेलो दोस्तों,          नमस्कार दोस्तों आपकी अपनी ब्लॉगर वेबसाइ...