Sidebar ad

How to install Blogger Template । मोबाइल से ब्लॉग में थीम कैसे अपलोड करें।।

         How to install      Blogger Template । मोबाइल से  ब्लॉग में थीम कैसे अपलोड करें ?

हलो दोस्तो,
            आपका फिर से स्वागत है आपके ब्लॉग , 'Total Excel" की साईट  www.totalcexcel.com पर। 
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे । कि आप अपने ब्लॉग में थीम को किस प्रकार से अपलोड कर सकते हैं। अगर आपने अभी-अभी ब्लॉग या वेबसाइट बनाई है या आप जानना चाहते हैं कि अपने ब्लॉग  थीम को कैसे बदलते हैं वो भी मोबाइल से मात्र पांच मिनट में । इसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। तो आईए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को।



सबसे पहले थीम को सर्च करे :-
                               इसके लिए आपको अपने मोबाइल के गूगल सर्च में 'free template for blogger' लिखकर के सर्च करना होगा । या आप अपने मोबाइल के Chrome browser के सर्च बार में free template for blogger  लिखकर के सर्च  करते हैं तो और भी अच्छा रहेगा । ऐसे लिखकर आप सर्च करते हैं तो अब आपके सामने अनेकों रिजल्ट आ जाएंगे। आपको पहले रिजल्ट https://gooyaabitemplate.com' पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन विकल्प खुल जाएंगे-Responsive Templates,Free Blogger Templates and SEO Ready Templates । इसमें से आपको Free Blogger Templates पर क्लिक करना है यहां पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको हजारों की संख्या में Templates मिल जाएगी। इस पेज को ऊपर की ओर खिसका कर इस पेज की सभी Templates देख सकते है अगर आपको इस पेज की Templates पसंद नहीं आती है तो आगे के 2....163 पेज पर सभी Templates को देख सकते है जो भी Template आपको पसंद आती है आपको उस पर क्लिक करना है।

थीम को अपने गैलरी में डाऊनलोड करें:-

जो भी Template आपको पसंद आती है आपको उस पर क्लिक करना है।उस पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे- Live preview, Buy and Download. आपको Live preview पर क्लिक करके ये देखना है कि यह थीम हमारे ब्लॉग पर कैसी दिखाई देगी। क्या आप के ब्लॉग में लगने के बाद आपका ब्लॉग सुन्दर दिखाई देगा। अगर आपको यह  थीम खरीदना है तो Buy  के बटन पर क्लिक करके इससे खरीद सकते हैं अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो इससे खरीदना नहीं चाहिएं। इसलिए आपको अब Download के बटन पर क्लिक करके इससे अपने मोबाइल कि गैलरी में डाऊनलोड कर लेना है। डाऊनलोड के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल के नीचे की तरफ कुछ प्रोसेसिंग चलेगी । और कुछ ही मिनटों में ये थीम जीप फाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
       अब आपको अपने फोन की फाइल मैनेजर में zip फाइल को ढूंढना है  जीप फाइल मिलने के बाद आपको इसमें उस थीम के नाम को ढूंढना जो कि आपने अभी-अभी डाऊनलोड की थी अब आपको इस नाम वाली थीम पर क्लिक करके इससे खोल लेना है अब आपके सामने इस थीम से संबंधित विकल्प खुले जाएंगे। इनमें .xml वाला विकल्प हमारी थीम में लगेगा। 

ब्लॉग में Upload करने का तरीका:-

           थीम को मोबाइल की गैलरी में  .xml में कर लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड  को Chrome browser में  खोल लेना। ब्लॉक के डैशबोर्ड पर बाई तरफ ऊपर कोने में दिखाई दे रहे तीन लाइन पर क्लिक करना है इन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पॉपअप विंडो ओपन होगा। जिस पर नीचे की तरफ लाइन में new posts, posts, stats,comments, earning, pages layout,  theme... View Blog आदि  लिखा हुआ मिलेगा। अब आपको थीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जैसा कि आप नीचे मोबाइल के चित्र में देख रहे हैं।अब आपको चित्र में दिखाए गए अनुसार पहले बटन पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको Backup के बटन पर क्लिक करके अपनी पहले से अपलोड वाली थीम को डाउनलोड कर लेना है ताकि नई वाले थीम में आपको अच्छी ना लगे या नई थीम में कोई त्रुटी हो तो पूराने बेकअप को दोबारा अपलोड किया जा सके। चित्र में दिखाए गए बटन नं 2 पर क्लिक करके पुरानी थीम का बैकअप लें लेना है
अब आपको ऊपर  चित्र में दिखाए गए अनुसार 3नं बटन Restore वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इस बटन पर क्लिक करते ही आप अपने मोबाइल गैलरी में आ जाएंगे। यहां पर आपको उस थीम के .xml फाइल को ढूंढना है जिसको आप अपने ब्लॉग में अभी लगाना चाहते हो। .xml फाइल मिलने पर आपको उस पर क्लिक करके इससे अपलोड कर लेना है फाइल के अपलोड होते ही आपके ब्लॉग की डीजाईन नए थीम के अनुसार हों जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में:-

  1. सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है
  2. उसके बाद उसके सर्च बार में फ्री ब्लॉगर टेंप्लेट लिखना है।
  3. अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है
  4. फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट पर क्लिक करना है।
  5. अपने मनपसंद ब्लॉगर टेंप्लेट को ढूंढना है।
  6. टेंपलेट के preview को चेक करना है।
  7. टेंपलेट को अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड करना है
  8. अपने टेंपलेट को जिप फाइल में जाकर अनजिप कर देना।
  9. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाकर टीम के बटन पर क्लिक करना है।
  10. कस्टमाइज के नीचे दिखाई दे रहे बटन पर क्लिक करना है।
  11. अपने ब्लॉक का बैकअप ले लेना है।
  12.  रिस्टोर के बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉक के थीम को अपलोड कर लेना है।
  13. अपने मोबाइल को रिफ्रेश करके चैक करना है।
  14. उसके बाद आपको अपने टीम को कस्टमाइज कर लेना है।
निष्कर्ष:- 
              दोस्तों मैं समझता हूं कि मैंने इस पोस्ट में आपको अच्छी तरह से समझाया है की आप अपने ब्लॉग में नए थीम को किस प्रकार से बदल सकते हैं और अपने इच्छा अनुसार अपने ब्लॉग के डिजाइन को बदल सकते हैं अगर आपको इस आर्टिकल के बारे में कुछ लिखना है तो इस आर्टिकल के नीचे दिखाए गए कॉमेंट बॉक्स में जाकर के लिख सकते हैं मैं आपका उत्तर जरूर दूंगा । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे । तो अपने दोस्तों को शेयर करना ।
                                                           जय हिंद।



Post a Comment

0 Comments

Featured post

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर

हरियाणा में बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर हेलो दोस्तों,          नमस्कार दोस्तों आपकी अपनी ब्लॉगर वेबसाइ...