Aayushman card ka registration kaise karen mobile se। आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण कैसे करें 2022।।
हेलो दोस्तो,
आप सभी का फिर से स्वागत आपकी अपनी ब्लॉग साईट,"www.totalcexcel.com" पर हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किस प्रकार से कर सकते हैं। अपने मोबाइल फोन से अपने घर पर ही बना सकते हैं।
अगर आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है तो आप ₹500000 तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। जी हां ₹500000 तक का फ्री इलाज 1 साल के लिए आप करवा सकते हैं इस प्रकार एक बार आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है तो आप इस कार्ड को प्रतिवर्ष रिन्यू करवा सकते हैं तथा इसका लाभ ले सकते हैं क्या आपको भी आयुष्मान कार्ड बनवाना है अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो आप सही प्लेटफॉर्म पर हैं इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ।कहीं से स्किप न करें नहीं तो आपको जाने में कठिनाई हो सकती है। इस आर्टिकल में समझाया गया है की यह कार्ड किस व्यक्ति का बनता है तथा आपको किस प्रकार से इसको बनवाना है।
अगर आपके परिवार का आयुष्मान भारत में पंजीकृत नहीं है तो आपको सबसे पहले आयुष्मान का पंजीकरण करना होगा ।पंजीकरण आप किस प्रकार से कर सकते हैं आओ इसके बारे में जाने।
आयुष्मान पंजीकरण (Registration) कैसे करें:-
इसके लिए आपको अपने मोबाइल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको उसके सर्च बार में https://setu.pmjay.gov.in/setu/ लिखकर के नीचे दिखाई दे रहे सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। जैसा कि आप मुझे चित्र में देख रहे हैं।अब आपको ऊपर फोटो में दिखाई दे रहे how to get Ayushman card के नीचे 3 विकल्प दिए गए हैं आपको पहले विकल्प Register के बटन पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आप एक नए इंटरफेस पर आ जाएंगे।
यहां पर आपको मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड के नंबर को डालने के लिए बोला जाएगा । अब आपको अपने उस मोबाइल नंबर को यहां पर डालना है जो कि आपने अपना आधार कार्ड बनवाते समय दिया था क्योंकि आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है तथा बगल में दिखाई दे रहे Submit के बटन पर क्लिक करना है।
सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए पर पेज पर आ जाएंगे।
इस पेज पर आपको एक हरी पट्टी में e-kyc authentication लिखा हुआ मिलेगा तथा उसके नीचे आपको एक छोटा वर्ग नुमा बॉक्स दिखाई देगा। जिसके आगे आपको कुछ निर्देश लिखे हुए मिलेंगे ।आपको इस आपको इस वर्ग नुमा बॉक्स पर क्लिक करके इसके अंदर सही का चिन्ह लगा देना होगा। इस बॉक्स में सही का चिन्ह लगते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आ जाएगा। जिसको आप नीचे दी दिए गए बॉक्स में डाल कर इस पेज को दाएं तरफ नीचे की ओर उंगली से खींचकर। Validate के बटन पर क्लिक करना है । इस पर क्लिक करते हैं आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको ऊपर की तरफ एक छोटे बॉक्स में लिखा हुआ मिलेगा । E-kyc has been verified successfully अब आपको इस बॉक्स में दिखाई दे रहे ok के बटन पर क्लिक करना है। ओके के बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए इंटरफेस आ जाएंगे।
इस पेज के सबसे ऊपर Self Registration लिखा हुआ मिलेगा। तथा उसके नीचे हरे रंग की पट्टी में self Registration, person Details, communication address, role details (role played respective application)आदि लिखकर इस पेज को विभाजित किया हुआ मिलेगा।
Self-registration mein में आपको अपने मोबाइल नंबर व आधार नंबर दिखाए जाएंगे।
Personal details मैं आपके आधार कार्ड की सभी डिटेल फोटो सहित दिखाई जाएगी।
Communication address मैं आपको एक छोटा बॉक्स दिखाई देगा । अगर आपका पत्राचार पता व स्थाई पता एक हैं तो आपको इस छोटे बॉक्स में सही का चिन्ह लगा देना है अन्यथा आप यहां पर अपना पत्राचार पता भी लिख सकते हैं।
Role details (role played spective application) यहां पर आपको एप्लीकेशन टाइप वाले बटन पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडो ओपन होगा। जिसमें आपको BIS2.0 के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। तथा बगल में दिखाई दे रहे रोल के बटन पर क्लिक करना है रोल के बटन पर क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडो ओपन होगा ।इसमें आपको self user के बटन को चुनना है। तथा उसके नीचे दिखाई दे रहे छोटे बॉक्स पर सही का निशान लगा देना है। उसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Logname पर कर्सर को लेकर यहां पर आपको अपनी आईडी को सिलेक्ट करना है इसमें आप को अपना नाम व कुछ अंक लगाकर एक स्टिक आईडी तैयार करनी है उसके बाद आपको थोड़े ऊपर दिखाई दे रहे create के बटन पर क्लिक करना है इस बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां पर आपको एक छोटे पॉपअपविडो में आपको एड्रेस सेव करने के लिए कहा जाएगा आप सेव भी कर सकते हैं या कैंसिल भी कर सकते हैं। कैंसिल या सेव करते ही आपको एक पॉप्प विंडो दिखाई देगा। जिसमें लिखा हुआ मिलेगा login has been created for (Suresh@#5) के आगे आपकी आईडी दिखाई जाएगी ।जो आपने अभी-अभी बनाई है। अब आपको यहां पर OK यह बटन पर क्लिक कर देना है ओके के बटन पर क्लिक करते ही आप एक नहीं इंटरफेस पर आ जाएंगे जैसा कि आप नीचे चित्र में देख रहे हैं।
अब आपको दोबारा से होम पेज पर आ जाना है। यहां पर आपको दूसरे बटन Do your kyc पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको अपने फोन नंबर को दोबारा से डालकर sign in के बटन पर क्लिक कर देना है।अब आपको Verify का बटन दिखाई देगा। आप को वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना है। यहां पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी अब आपको एक बॉक्स में अपने ओटीपी को डाल कर के Validate के बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको एक पॉप्प विंडो में OTP has been verified a successfully के बगल में OK के बटन पर क्लिक करना है।
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड:-
ओके के बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए इंटरफेस पर आ जाएंगे। यहां पर आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, तहसील का नाम व गांव का नाम चुनना होगा। यह सभी चुनने के बाद यहां पर आपको अपने गांव के स्वास्थ्य कार्ड धारकों की सूची दिखाई जाएगी। यहां से आप अपने गांव के किसी भी स्वास्थ्य कार्ड धारक का कार्ड बना सकते हैं तथा उनकी लिस्ट को देख सकते हैं।
यहां पर आप किसी भी स्वास्थ्य कार्ड धारक के आगे दिखाए गए view के बटन पर क्लिक करके आप उस कार्ड धारक का राशन कार्ड संख्या डालकर के उस कार्ड धारक के परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड को यहां से जोड़ सकते हैं। तथा उसके स्वास्थ्य कार्ड को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसी प्रकार आप ने अभी-अभी जिस व्यक्ति के या अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज किया है जैसे ही आपका यह रजिस्ट्रेशन सरकार के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो आप भी इस प्रक्रिया से अपना हेल्थ कार्ड मोबाइल से ही डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ और जानना है तो मुझे कमेंट कर सकते हैं।
सारांश:-
दोस्तों मैं सोचता हूं की आपको स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी ।अगर आपके मन में अब भी कुछ किंतु परंतु है तो आप मुझे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपका उत्तर जरूर दूंगा।
0 Comments
Please don't any spam link in the comment box.